गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जाँच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री 19 जून को गुजरात में चार सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव का हिस्सा थे। विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) विनोद राव ने कहा, ”कांग्रेस नेता को सोमवार सुबह वडोदरा के एक नामित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार (21 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की जानकारी दी। दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 1,83,000 से अधिक नए मामले सामने आए। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि सबसे अधिक 54,771 मामले ब्राजील में सामने आए। इसके बाद अमेरिका में 36,617 और भारत में 15,400 से ज्यादा मामले सामने आए। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते मामले कई कारकों को दर्शाते हैं जिनमें बड़े पैमाने पर जांच के साथ ही व्यापक स्तर पर संक्रमण का फैलना शामिल है।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनिया भर में इस वैश्विक महामारी से अब तक 87,08,008 लोग प्रभावित हैं और इनमें से 1,83,020 लोग पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं विश्व भर में अब तक 4,61,715 लोगों की मौत हुई है और रोजाना उसमें 4,747 मौतों का इजाफा हो रहा है। मौत के इन नए मामलों में से दो तिहाई मामले अमेरिका के हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com