गर्मियों का वक्त शुरु : पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8998 नए मामले सामने आए

देश में करीब 20 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में लगातार कोविड के नए मामलों में बढोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कुल नए मामलों में इन राज्यों का योगदान करीब 86 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8998 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि 18 अक्टूबर के बाद महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज की गई कोविड संक्रमित रोगियों की यह सबसे बड़ी संख्या है. 18 अक्टूबर को राज्य में 10,259 नए मामले सामने आए थे.

शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के नए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,838 नए सामने आए हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. वहीं, 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,76,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,39,894 है. देश में कुल 1,80,05,503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

महाराष्ट्र के अलावा पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 2,616 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पंजाब में गुरुवार को नए मरीजों की संख्या हजार के पार चली गई जो कि पिछले 5 महीनों में नए मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

पंजाब में गुरुवार को 1074 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों में जालंधर के 87 स्कूली बच्चे और लुधियाना के 6 शिक्षक भी संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में प्रशासन अलर्ट पर है. इससे पहले बुधवार को केरल में 2,765 जबकि पंजाब में 772 नए मामले सामने आए थे.

बुधवार को महाराष्ट्र में 9,855 नए मामले दर्ज किए गए थे जिसमें पिछले 24 घंटे में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 8998 नए मरीज मिले. वहीं, 60 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वर्तमान में महाराष्ट्र में 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

राजधानी में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 261 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है. इस दौरान 143 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में…

  • कुल मामले: 6,40,182
  • कुल रिकवरी: 6,27,566
  • मृत्यु: 10,915
  • सक्रिय मामले: 1,701

पंजाब में कोरोना के नए मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. यहां गुरुवार को 1074 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, इस दौरान 15 कोरोना मरीजों की जान चली गई. राज्य में कोरोना से अब तक 5887 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 173230 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6264 है. पिछले 7 दिनों में पंजाब में कोरोना के 5,022 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 65% की वृद्धि दर्ज की गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com