ख्वाजा के उर्स पर राजे की रसोई परोस रही है जायरीनों को लाजवाब स्वाद

राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई ख्वाजा नगरी अजमेर में बाहर से आने वाले जायरीन और ट्यूरिस्टों को खूब पसंद आ रही है. यहीं नहीं विदेशी पर्यटकों के लिए भी यह रसोई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.ख्वाजा के उर्स पर राजे की रसोई परोस रही है जायरीनों को लाजवाब स्वाद

पांच रुपए में नाश्ता और आठ रुपए में भरपेट भोजन करने का आनंद हर कोई उठा रहा है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई इन दिनों ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आए जायरीनों की पहली पसंद बनी हुई है. बाहर से आए जायरीन यहां का खाना खाकर इस योजना की खूब तारीफ कर रहे हैं.

वे कहते हैं कि इतने कम पैसों में भरपेट खाना मिल जाए तो उसकी बात ही क्या. जायरीन का कहना है कि ये व्यवस्था हिंदुस्तान के बाकी राज्यों में भी लागू हो जाए तो गरीब लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया रहेगी.

योगी कैबिनेट की पहली बैठक पर सबकी निगाहें, किसानों के आएंगे ‘अच्छे दिन’!

अन्नपूर्णा रसोई योजना को देशी ही नहीं विदेशी सैलानी भी काफी सराहनीय बता रहे हैं. जर्मनी से भारत घूमने आये थॉमस ने भी इसको खूब सराहा. उन्होंने खाने की वैरायटी और क्वालिटी दोनों को पसंद किया.

गौरतलब है कि राजस्थान की सीएम राजे ने राजधानी जयपुर में 8 रुपए में खाना और 5 रुपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना का आगाज किया था. इसी के साथ ये योजना प्रदेश के 12 शहरों में एक साथ शुरू हो गई थी. पहले चरण में इस योजना के तहत 12 जिलों में सस्ता और पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया. वहीं सीएम राजे ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बाच कही थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com