कोलकाता में अमिताभ बच्चन के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ का अनुष्ठान कर रहे

अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी सेहत का अपडेट देते रहते हैं.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन फैंस के साथ अपने विचार भी साझा कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में बिग बी ने जिंदगी से जुड़ा पाठ पढ़ाया है.

अमिताभ ने लोगों को बताया कि उन्हें किस तरह से लोगों से दूर रहना चाहिए. एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।। मतलब- सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए.

इससे पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और नर्सों का आभार जताया था. उन्हें ईश्वर रुपी देवता बताते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा था-

श्वेत वर्ण आभूषण

सेवा भाव समर्पण

ईश्वर रूपी देवता ये

पीड़ितों के संबल ये

स्वयं को मिटा दिया

गले हमें लगा लिया

पूजा दर्शन के स्थान ये

परचम इंसानियत के

अमिताभ बच्चन उन लोगों का भी शुक्रिया अदा कर चुके हैं जो लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोलकाता में बिग बी के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं.

ये यज्ञ तब तक चलेगा जब तक कि अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार का हर एक कोरोना संक्रमित सदस्य ठीक नहीं हो जाता.

बता दें, बच्चन फैमिली में अमिताभ के अलावा अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरा देश सभी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com