कोरोना संकट: बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा हुआ स्थगित

बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को दी। वहीं, इसको लेकर बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ‘हमने उन्हें सूचित किया है कि हमें दौरे को ऐसे समय में बदलना होगा जब हालात सुधरेंगे।’

दरअसल, इससे पहले खबर थी कि अगर सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो बांग्लादेश इस साल अक्तूबर में श्रीलंका का दौरा कर सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने श्रीलंकाई समकक्ष से बातचीत में लगा हुआ था। दरअसल, यह दौरा पहले जुलाई और अगस्त के बीच होना था, लेकिन महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

बता दें कि दौरे पर क्वारंटीन के नियमों का पालन करना अनिवार्य था, जिसे बांग्लादेश बोर्ड ने सहमति देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, उस समय बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था, ‘दोनों बोर्ड इस साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में सकारात्मक हैं।

हम एसएलसी के साथ बातचीत कर रहे हैं। श्रीलंका इस समय किसी भी अन्य उपमहाद्वीप के देशों की तुलना में कोरोना के संदर्भ में बेहतर स्थिति में है और चूंकि यहां की स्थिति अनुकूल नहीं है, हम घर से बाहर के मैचों के लिए अधिक उत्सुक हैं।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com