कोरोना वायरस के कहर से डब्ल्यूएचओ ने सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को टैग किया

चीन के वूहान शहर से पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस ने विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए 20 सेकंड तक हाथों को साबून से धोएं. इस पर अब डब्ल्यूएचओ की ओर से सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चलाया जा रहा है.

इस क्रम में डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग किया है. टैग करने के साथ-साथ उन्होंने सभी को ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ को लेने की रिक्वेस्ट की है.

ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने भारतीय अभिनेत्रियों- दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को टैग किया है.

टैग करने के साथ ही उन्होंने इनसे सेफ हैंड्स चैलेंज के तहत अपना हाथ धोता हुआ वीडियो अपलोड करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह आगे तीन लोगों को ऐसा करने के लिए कहें.

बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेत्री दीपिका और प्रियंका को फॉलो करने वाले फैंस की अच्छी खासी संख्या है. अकेले इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को 50 मिलियन और दीपिका पादुकोण को 45 मिलियन फॉलोअर फॉलो कर रहे हैं.

बता दें कि मौजूदा समय में कोरोना के कारण बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, केरल समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मायानगरी मुंबई में फिल्मों और टेलीविजन शो की शूटिंग को भी बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के कारण भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबूर्गी में तो दूसरी मौत दिल्ली में हुई हैं.

वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 110 के पार जा चुकी है. कोरोना की वजह से अब तक कोरोना से 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com