In this Thursday June 20, 2013 photo, the Kedarnath shrine, one of the holiest of Hindu temples dedicated to Lord Shiva, and other buildings around it are seen damaged following monsoon rains in at Kedarnath in the northern Indian state of Uttrakhand. A joint army and air force operation are trying to evacuate thousands of people stranded in the upper reaches of the state of Uttrakhand where days of rain had earlier washed out houses, temples, hotels and vehicles leading to deaths of over a hundred people amid fears that the death toll may rise much higher. (AP Photo)

केदारनाथ में तीन घंटे जमकर हुई बर्फबारी, पारा लुढ़ककर चार डिग्री पहुंचा

केदारनाथ धाम में दोपहर बाद करीब 3 घंटे हल्की बर्फबारी हुई, जिससे वहां मौसम ठंडा हो गया है। 

एक क्ल‌िक में मां के नौ रूपों के दर्शन, ऐसे होगी पूरी मनोकामना…

तापमान में गिरकर 4 डिग्री पर पहुंच गया है, जो बीते दस दिनों में सबसे कम है। 

शनिवार को केदारनाथ धाम में सुबह से चटक धूप खिली रही। लेकिन प्रात: 11 बजे से मौसम खराब होने लगा। एकदम घने बादल छाने के साथ बारिश व बर्फबारी की संभावना भी बनी। लेकिन कुछ देर में मौसम में सुधार हो गया। 

लेकिन दोपहर 1.30 बजे पुन: मौसम खराब होने लगा। तेज हवा के साथ कुछ ही देर में बर्फबारी होने लगी। इस दौरान आधे घंटे तेज बर्फ गिरी। लेकिन बाद में फिर हल्की हो गई। 

मां के नौ रूपों को पसंद हैं ये भोग, जानें किस दिन क्या चढ़ाएं

इसके बाद शाम 5.30 बजे बर्फबारी बंद हो गई। लेकिन चोराबाड़ी की तरफ बर्फबारी जारी है। यहां दिन में अधिकतम 11 व न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियश पारा दर्ज किया गया। 

इधर, निचले इलाकों में दिनभर मौसम साफ रहा। यहां चटक धूप खिलने से गर्मी रही। रुद्रप्रयाग में अधिकतम 36 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियश तापमान दर्ज किया गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com