एमसीडी चुनाव के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि यदि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो हाउस टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. पुराना एरियर भी माफ किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के सारे अकाउंट देखे-परखे हैं. दिल्ली के लोग बहुत टैक्स दे रहे हैं, लेकिन वह चोरी हो रहा है. हमारी पार्टी यदि चुनाव जीतती है तो किसी को हाउस टैक्स नहीं देना पड़ेगा. केजरीवाल ने कहा कि हमने जो वादा किया, वह पूरा किया.
सरकार बनने से पहले कहा गया था हम बिजली के बिलों को आधा नहीं कर पाएंगे, पानी माफ नहीं कर पाएंगे लेकिन हमने वह करके दिखाया. हाउस टैक्स भी माफ किया जाएगा. कमर्शल इमारतों से टैक्स लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal