केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में लाई गई: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है। निरंतर सर्विलांस के लिए प्रदेश में 70 हजार से अधिक टीमों का गठन किया गया। बेहतर सर्विलांस से संक्रमण व मृत्यु दर को न्यूनतम किया गया है।

प्रत्येक जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से नियमित संवाद किया जाता है। सर्विलांस से लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच की जाती है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर विशेष फोकस किया गया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

निजी व सरकारी अस्पतालों तथा कार्यालयों में बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क व सर्विलांस टीमों को पल्स ऑक्सीमीटर एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश में रोज लगभग डेढ़ लाख टेस्टिंग की जा रही है, जिनमें से 50 हजार टेस्टिंग आरटीपीसीआर से की जा रही है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के बाद प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ी हैं। अगस्त में राजस्व संग्रह बढ़ा है। कुल 8,18,114 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों में 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत हैं। आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 4.32 लाख इकाइयों को 10,437 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया।

3.72 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 13,383 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। मनरेगा के तहत अब तक 95.87 लाख लोगों को रोजगार देते हुए 23.75 करोड़ मानव दिवस का सृजन करते हुए 4874.67 करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया गया। यह देश में सर्वाधिक है।

इस मौके पर योगी ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में लाई गई। प्रदेश में एल-1 के 571, एल-2 के 77 एवं एल-3 के 26 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों में एल-1 के 1,23,460 तथा एल-2 के 15,812 बेड्स उपलब्ध हैं।

एल-3 के 12,490 बेड्स पर वेंटिलेटर की सुविधा है। कुल 7,094 बेड पर आईसीयू की सुविधा है। प्रदेश में रिकवरी दर 81.87 प्रतिशत है। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 61,699 है, जबकि अब तक पूर्ण उपचारित मरीजों की संख्या 3,02,689 है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com