किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से किसान धरना दे रहे हैं. इस बीच मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में ये बैठक हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अमित शाह इस बैठक में सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और रिव्यू मीटिंग लेंगे.

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है, जहां पुलिस का जिम्मा सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाथ में ही आता है.

अमित शाह की दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं के आस-पास हजारों की संख्या में किसान डटे हैं. किसानों की ओर से दिल्ली में आने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में सारा जिम्मा दिल्ली पुलिस के हाथ में है.

साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और राजपथ पर परेड निकलनी है. ऐसे में राजधानी में सुरक्षा का जिम्मा भी दिल्ली पुलिस के पास ही है. क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया गया है, ऐसे में सुरक्षा को अधिक किया गया है.

किसान संगठनों ने दिल्ली पुलिस से रैली निकालने की इजाजत मांगी है, जिसको लेकर पुलिस सीधे सुप्रीम कोर्ट के पास गई थी. हालांकि, सर्वोच्च अदालत ने भी कहा है कि शहर में किसे प्रवेश देना है और किसे नहीं, इसका फैसला कोर्ट नहीं बल्कि पुलिस ही करेगी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com