किसानों का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुशांत सिंह, कहा- ‘किसानों के हक में फैसला हो’

आप सभी जानते ही हैं कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। ऐसे में आज यानी मंगलवार को किसान आंदोलन का 55वां दिन है। अब आज ही किसानों के समर्थन के लिए टीवी एक्टर सुशांत सिंह गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने एक मशहूर वेबसाइट से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नए कानून को लेकर कहा ‘इसका हल जल्द से जल्द निकले।’ उन्होंने कहा- ‘किसानों की एक ही मांग है और कहना है कि किसानों को ये कानून ठीक नहीं लगे हैं इनसे उनका नुकसान होगा, ये कानून ही रद्द होने चाहिए। साथ ही MSP को लेकर कानून बनने चाहिए, इन दो मांगों के सिवाय कभी किसानों ने अपना रूख नहीं बदला है। ये सरकार और किसानों के बीच है कि इसका हल कैसे निकले हम तो प्रार्थना ही कर सकते है कि किसानों के हक में फैसला हो। शांति और सौहार्द्र पूर्ण तरीके से किसानों के हक में फैसला हो यही हमारी अपील और प्रार्थना है।’

इसके अलावा सुशांत ने यह भी कहा कि- ‘एनआईए लगाने की ख़बर मैंने भी पढ़ी है लेकिन बिना पढ़े जाने की किनको नोटिस हुआ है, कोई कमेंट करना ठीक नहीं है, ठीक है जैसा निज़ाम है क्या कर सकते हैं। 26 जनवरी को परेड को लेकर टिकैत साहब से बात हुई थी कि वो रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालना चाहते हैं। उसी को लेकर बातचीत हो रही है, सब शांतिपूर्ण तरीके से हो जाए, किसान यहां तक आए हैं तो एक बार देश भी देख लें कि जब इतने सारे ट्रैक्टर एक साथ रैली करते हैं तो कैसा लगता है, दिल्ली भी दर्शन कर लें।’

इसी के साथ सुशांत ने यह भी कहा- ‘किसानों के आंदोलन को किसी ने हाइजैक नहीं किया है, राजनीतिक पार्टियां तो राजनीति ही करेंगी ना। मैं भी इन किसानों से मोटीवेट होकर जा रहा हूं।’ वैसे सुशांत से पहले कई स्टार्स ने किसानों का समर्थन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com