मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 5,999 रुपये बताई गयी है. जिसे ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध करवाया गया है. इससे पहले इस स्मार्टफोन को नवम्बर में चीन में लांच किया था, जिसके बाद अब भारत में लांच किया गया है.
21 मार्च को लांच हो सकता है Gionee का यह स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत
Redmi 4A स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्पले 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, एड्रेनो 308 जीपीयू, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
इस स्मार्टफोन ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड
फोटोग्राफी के लिए पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3120 एमएएच की बैटरी के साथ एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal