कप्तान कोई भी बने हम सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया को जीत मिले : अजिंक्य रहाणे

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को  2-1 से टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. कंगारू टीम ने ढाई दिन के अंदर भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट चुके थे, लेकिन कोहली की जगह कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम से पार पाते हुए टीम को फिर से खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में जबरदस्त वापसी की. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. रहाणे ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

भारत और विदेशों के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की और उन्हें विराट कोहली की जगह परमानेंट टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की है, लेकिन रहाणे की राय बिलकुल अलग है. अजिंक्य रहाणे का कहना है कि कप्तानी को लेकर उनके और विराट कोहली के बीच कोई टक्कर नहीं है.

मीडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रहाणे ने कहा, ‘टेस्ट में कप्तानी को लेकर मेरे और विराट कोहली के बीच में कोई मुकाबला नहीं है. जब विराट कप्तान होते हैं, तो उनका मकसद होता है टीम इंडिया को जीत दिलाना. जब मैं कप्तान बना तो मैंने भी वही किया जो विराट कोहली बतौर कप्तान करते थे.’ 

अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हम दोनों सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहते हैं. भले ही कप्तान कोई भी हो. ऐसे भी कप्तानी को लेकर हम दोनों में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और मैं उपकप्तान की जिम्मेदारी लूंगा. इस तरह हम सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया को जीत मिले, चाहे कप्तान कोई भी बने.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com