ओवैसी को पसंद नहीं आती शांति और भाईचारे की बात: शाहनवाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के फैसले को गलत बताया है और कहा है कि बोर्ड ने देश के मुसलमानों से बात किए बिना सिर्फ ओवैसी के कहने पर पुनर्विचार याचिका का फैसला किया है। शाहनवाज ने कहा कि जहां भी शांति और भाईचारे की बात आती है, वो ओवैसी को पसंद नहीं आती।

राजस्थान यात्रा पर आए शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि कांग्रेस ने ही अयोध्या की समस्या भी दी थी और आजादी के बाद से ही इस मुद्दे को उलझाया हुआ था लेकिन देश में फैसले के बाद जिस तरह का सौहार्द का वातावरण रहा, उसकी तारीफ की जानी चाहिए।

शाहनवाज ने बताया कि फैसले से पहले हुई हमारी मुसलमानों के साथ हुई बैठक में मुसलमानों ने कहा था कि जो भी कोर्ट का फैसला आएगा, हम स्वीकार आएंगे।

इस केस के पक्षकार को भी मंजूर है, सुन्नी वक्फ बोर्ड भी फैसले के साथ, लेकिन मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड और ओवैसी को यह फैसला पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां भी शांति और भाईचारे की बात होगी, वह आवैसी को पसंद नहीं होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com