एक बार जरुर बनाए ‘मिक्स वेज पास्ता’ सभी को आएगा खूब पसंद

आजकल देखा जाता हैं कि सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़ों को भी फास्टफूड का जायका लेने की चाहत होती हैं और इसके लिए रेस्टोरेंट में कई तरह के व्यंजन का स्वाद लेना पसंद करते है। इस कड़ी में आज हम आपके लिए ‘मिक्स वेज पास्ता’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे आप अपनी फैमिली को खुश कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

– 200 ग्राम पास्ता
– 2 शिमला मिर्च
– 150 ग्राम पास्ता सौस
– 200 ग्राम ब्रोकली
– 200 ग्राम मशरूम
– 50 ग्राम बीन्स
– 1/2 छोटा चम्मच अजीनोमोटो
– 2 1/2 बड़ा चम्मच औलिव औयल
– 1 छोटा चम्मच सोया सौस
– 1/2 छोटा चम्मच आर्गानो पाउडर|
– 1/2 छोटा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
– नमक स्वादानुसार

– सबसे पहले बीन्स ब्रोकली को धोकर मीडियम साइज में काट लें और 2 चुटकी नमक मिलाकर 5 मिनट तक स्टीम कर लें। अब मशरूम को धोकर उसके डंठल हटा दें और दो टुकड़ों को काट लें।

– कढ़ाई में औलिव औयल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें बीन्स डाल दें और एक मिनट तक चलाते हुए भून लें। उसके बाद ब्रोकली डालें और उसे भी एक मिनट भून लें। इसके बाद मशरूम, अजीनोमोटो, ओरगेनो पाउडर, चिल्ली फ्लेक्स, सोयासास, नमक डालकर, दो मिनट भून लें और ढ़क कर गैस बंद कर दें।

– अब एक बर्तन में पास्ता रखें, फिर उसमें इतना पानी डालें, जिससे वे आसानी से डूब जाएं। उसके बाद पानी में आधा छोटा चम्मच नमक और एक छोटा चम्मच तेल डाल दें और मध्यम आंच पर पकाएं। लगभग 10 मिनट बाद, जब पास्ता नरम हो जाए, गैस बंद कर दें और बर्तन का पानी छानकर निकाल दें।

– अब शिमला मिर्च धोकर उसके बीज हटा दें और मध्यम आकार के टुकड़े काट लें। इसके बाद कढ़ाई में तेल डाल कर उसे गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें शि‍मला मिर्च डाल दे और 2 मिनट भून लें।

– इसके बाद उबला हुआ पास्ता, पास्ता सौस और अजीनोमोटो डाल दें और 1-2 मिनट चलाते हुए भून लें। अब पहले से तैयार की गयी मिक्स वेज पास्ता में मिला दें और अच्छी तरह से चलाकर मिक्स कर लें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com