सुशांत सुसाइड केस : एंबुलेंस अटेंडेंट का दावा- सुशांत के शरीर पर थे कई जख्म, शव पड़ गया था पीला

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस कर रही है. इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती बनाई गई हैं, जबकि शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी सहित कई लोग जांच के दायरे में है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के शव को लेकर जाने वाले एंबुलेंस के अटेंडेंट ने सुशांत के शव के बारे में अहम खुलासा किया है.

एंबुलेंस अटेंडेंट टाइम्स नाउ को दिए बयान में कहा कि सुशांत का शरीर पीला पड़ गया था और उनके शरीर पर कई निशान थे. इतना ही नहीं, अटेंडेंट ने दावा किया कि सुशांत के दोनों पैर मुड़े हुए थे और उसने भी शक जताया कि आत्महत्या के मामले में यह एक ‘अजीब’ बात है. उन्होंने न्यूज चैनल को बताया कि एक्टर की गर्दन व्यवस्थित नहीं थी और उनके मुंह से झाग भी नहीं निकल रहा था.

एंबुलेंस अटेंडेंट ने आगे बताया कि अपने सालों के अनुभव आधार पर, उन्होंने कथित तौर पर शरीर के बारे में इन निशानों को संदिग्ध पाया. हालांकि, शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले पुष्टि कर चुकी है सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है. यहां तक कि मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गई विसरा रिपोर्ट में भी कहा गया ही सुशांत की बॉडी से किसी भी तरह का जहर या हानिकारर रसायन नहीं मिला है.

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

फिलहाल, मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है. जिस पर आज (11 अगस्त) सुनवाई होनी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com