इस बैंक के खाताधारको के लिए जरूरी खबर, कल से बदल जाएंगे अकाउंट नंबर

देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक पहली अप्रैल से अस्तित्व में आएगा। पूर्वांचल बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक को मिलाकर बुधवार से बड़ौदा यूपी बैंक नाम से नया बैंक बैकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। इस विलय के कारण पूर्वांचल बैंक के करीब एक करोड़ से अधिक खाताधारकों का खाता नम्बर बदल जाएगा। अबतक इनका खाता नम्बर 11 डिजिट का होता था। अब बैंक आफ बड़ौदा की तरह 16 डिजिट का होगा। इतना ही नहीं सभी के पासबुक व चेकबुक भी नए बैंक के नाम से जारी होंगे। खाताधारकों के  मौजूदा पासबुक व चेकबुक फिलहाल मान्य होंगे।

शाखाओं के हिसाब से यह बैंक देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक होगा। नए बैंक का मुख्यालय गोरखपुर में होगा। विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक डीपी गुप्ता को पहला अध्यक्ष नामित किया गया है।  वित्त मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक नया बैंक बनाने के लिए गत वर्ष नवम्बर में अधिसूचना जारी की थी। पूर्वांचल बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक को मिलाकर पहली अप्रैल से एक नया बैंक अस्तित्व में आएगा। पूर्वांचल बैंक का मुख्यालय गोरखपुर, काशी गोमती का मुख्यालय वाराणसी एवं बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का मुख्यालय रायबरेली में है। नए बैंक में पूर्वांचल बैंक की 600, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की 478 व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 972 शाखाओं का विलय होगा। नए बैंक की यूपी के 31 जिलों में 2050 शाखाएं होंगी। नए बैंक में 8361 कर्मचारी होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा नए बैंक का प्रवर्तक बैंक होगा।

यह भी पढ़ें: UP में भी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 100 के पार

नए बैंक के नाम से जारी होंगे पासबुक व चेकबुक
 पूर्वांचल बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक एवं बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के खाताधारक पहली अप्रैल से बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के ग्राहक माने जाएंगे। खाताधारकों के मौजूदा पासबुक व चेकबुक फिलहाल मान्य होंगे। साफ्टवेयर में जरूरी बदलाव के बाद उन्हें नया पासबक व चेकबुक जारी किया जाएगा।

इन जिलों में काम करेगा नया बैंक
गोरखपुर। नया ग्रामीण बैंक गोरखपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बलिया, बरेली, बस्ती, भदोही, चंदौली, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में काम करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com