इस तरह बनाइये चॉकलेट बनाना स्मूदी, देगी गर्मियों में स्वाद और सेहत

गर्मियों के दिनों में सभी चाहते है कि कुछ हेल्दी और स्वाद से भरपूर खाया जाए और शरीर को ठंडक पहुंचाई जाए। ऐसे में गर्मियों के दिनों में ठंडक पहुँचाने वाले पेय पदार्थों का सेवन अच्छा रहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘चॉकलेट बनाना स्मूदी’ बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुँचाने के साथ ही स्वाद और सेहत भी देती हैं। तो आइये जानते है इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री:

– दो केले (बनाना)
– एक स्ट्रॉबेरी
– तीन चम्मच कोको पाउडर
– तीन चम्मच चॉकलेट सिरप
– तीन कप मलाई निकला हुआ दूध
– आईस क्यूब्स 2-3
– पुदीने के पत्ते 3-4
– चॉको चिप्स
– अंगूर 2-3

chocolate banana smoothie,chocolate banana smoothie recipe,smoothie recipe,chocolate recipe,summer drink recipe ,चॉकलेट बनाना स्मूदी रेसिपी, रेसिपी, स्मूदी रेसिपी, चॉकलेट रेसिपी, बनाना रेसिपी, गर्मियों का ड्रिंक

* बनाने की विधि:

– सबसे पहले केले को छीलकर दो टुकड़ों में काट कर एक बाउल में डाल लें।
– स्ट्रॉबेरी को धोकर भी टुकड़ों में काट लें और बाउल में डालें
– बाउल में चॉकलेट सिरप और कोको पाउडर मिलाएं।
– साथ में आईस क्यूब्स भी डाल दें।
– अब इन्हें मिक्सी में स्मूद होने तक अच्छे से ब्लेंड कर लें ।
– तैयार है चॉकलेट बनाना स्मूदी। पुदीने के पत्ते, चॉको चिप्स और अंगूर से गार्निश कर सर्व करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com