इस जगह रेल यात्रियों को करना पड़ सकता है भारी समस्या का सामना

 उत्तर रेलवे में रेल यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है दरसल मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार से मेगा ब्लॉक लिया गया है। इससे शनिवार व रविवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस, नौचंदी, दून सहित करीब 18 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। गौरतलब है कि कोहरे के चलते करीब 30 ट्रेनों को पहले ही निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में अब ये ट्रेनें रद्द किए जाने से हजारों यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग, सब-वे, ट्रैक व ब्रिज का मेंटेनेंस होना है। इस कारण लखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं, 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व बदले रास्ते से चलाया जाएगा।

ये ट्रेने निरस्त 
जो ट्रेने निरस्त की गई है उनमे जनता एक्सप्रेस (14265), फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (14205), पद्मावत एक्सप्रेस (14207), नौचंदी एक्सप्रेस (14512), बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237), चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12231), चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15012) शनिवार को रद्द रहेंगी। इसके अलावा जनता एक्सप्रेस (14266), दिल्ली-फैजाबाद (14206), पद्मावत एक्सप्रेस (14208), नौचंदी एक्सप्रेस (14511), बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238), लखनऊ जं.- मेरठ राज्यरानी सुपरफास्ट (22453), चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12232), मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557), आनंदविहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558), दून एक्सप्रेस (13010), गंगासतलुज एक्सप्रेस (13308) शनिवार व रविवार को रद्द रहेगी। वहीं, मेरठ-लखनऊ जं. राज्यरानी सुपरफास्ट (22454) रविवार व सोमवार को निरस्त रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com