इस्लाम कबूल करने से, हत्या के आरोप से बरी हो जाओगे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक सरकारी वकील पर आरोप लगाया गया है उसने हत्या के 42 आरोपियों को सजा से छुटकारा पाने के लिए इस्लाम कबूलने को कहा, बता दे कि ये सभी हत्या के आरोपी ईसाई समुदाय से है, उन पर आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने दो मुस्लिमो की हत्या कर दी थी. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, 15 मार्च 2015 को लाहौर के ईसाई बहुल क्षेत्र योहानाबाद के दो चर्चो पर फिदायीन हमले के बाद हिंसा हुई, जिसके तहत दो मुस्लिमो की मौत हो गई.

अमेरिका में दो भारतीयों पर एच -1 बी वीज़ा धोखाधड़ी का आरोपइस्लाम कबूल करने से, हत्या के आरोप से बरी हो जाओगेहत्या के आरोप में 42 ईसाई को गिरफ्तार किया गया, विशेष बात ये है कि इन 42 ईसाइयो पर ब्लास्ट का आरोप भी दर्ज किया गया है. इन की मदद के लिए जोसेफ फ्रेंसी नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट सामने आये है, जो इन आरोपियों की वकालत कर रहे है. उन्होंने लाहौर के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर सैयद अनीस शाह ने आरोपियों के सामने बरी होने के लिए एक शर्त रखी, जिसके अनुसार यदि वो इस मामले में बरी होना चाहते हैं तो उन्हें ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाना होगा. फ्रेंसी के अनुसार, अनीस ने आरोपियों से कहा, तुम लोग इस्लाम स्वीकार लो तब मैं गारंटी देता हूं कि तुम इस केस से बरी हो जाओगे. यह सुन कर सारे आरोपी हैरान हो जाएगे.

ट्रम्प के प्रतिबन्ध के खिलाफ लड़ेंगी भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला

इस मामले पर एक और वकील नसीब अंजुम ने बताया कि अनीस ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, उसने छह महीने पहले भी किसी आरोपी को यही ऑफर दिया था. हम चाहते हैं कि कोर्ट में तो कम से कम आजादी हासिल हो, किन्तु यहां भी इस तरह ब्लैकमेल किया जा रहा है. अंजुम आगे कहते है कि सरकार इस तरह के लोगो को तुरन्त बाहर करे क्योंकि इससे देश की बेइज्जती होती है. ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी इस मामले पर पाकिस्तान को फटकार लगाई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com