इलाहाबाद में कोरोना केस में हों रहा इजाफा, जनपद में 27 नए पॉजिटिव मामले

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। रविवार की देर रात तक जनपद में कोरोना के 27 पाजिटिव केस मिले हैं, जबकि 282 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसआरएन अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के 392 पाजिटिव केस मिल चुके हैं। रविवार को जो कोरोना के मरीज मिले हैं उसमें अधिकांश मरीज शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

382 संदिग्‍धों का लिया गया सैंपल

जो कोरोना संक्रमित मिले हैं उसमें एक मरीज वंशी भवन, तीन मरीज अल्लापुर, एक नैनी, तीन दारागंज, एक जयंतीपुर चायल, तीन कीडगंज, दो पुलिस लाइंस, दो भावापुर, एक मिर्जापुर, एक साउथ मलाका, एक मुंडेरा, एक एसआरएन, एक स्टैनली रोड, एक जसरा, एक कटरा, एक राजरूपपुर व एक मरीज झूंसी का रहने वाला है। इसी तरह रविवार को अलग अलग स्थानों से 282 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 382 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। उधर, कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के चलते कोटवा लेवल वन कोविड अस्पताल पूरी तरह से फुल हो चुका है। अब रेलवे अस्पताल में मरीजों को भर्ती किए जाने की तैयारी हो गई है। सोमवार से रेलवे अस्पताल में भी मरीज भर्ती किए जाएंगे।

गली को किया सील, पुलिस तैनात

मम्फोर्डगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रविवार को मोहल्ले की बैरीकेडिंग कर सील कर दिया गया। यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सीओ और कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने यहां पहुंचकर जायजा भी लिया। तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी को भी न आने दिया जाए और न जाने दिया जाय।

बिना मास्क के निकले तो भरा जुर्माना

कोरोना संक्रमण को रोकने और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर महिला थाने की पुलिस ने रविवार को एक बार फिर अभियान चलाया। सिविल लाइंस में जगह-जगह थाना प्रभारी दीपा सिंह ने जांच कर बिना मास्क के निकले लोगों पर कार्रवाई की। इनसे जुर्माना वसूला गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com