इम्तियाज खां ने कहा- शिवपाल समर्थकों का राजनीतिक वनवास खत्म, 2019 की कामयाबी से होगा आगाज

इम्तियाज खां ने कहा- शिवपाल समर्थकों का राजनीतिक वनवास खत्म, 2019 की कामयाबी से होगा आगाज

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की पहली बैठक में बांदा जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इम्तियाज खां ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव और उनके समर्थकों का राजनीतिक वनवास अब खत्म हो चुका है। वर्ष 2019 के चुनाव में कामयाबी के साथ इसका आगाज होगा। विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपना रुतबा कायम करेगी। इम्तियाज खां ने कहा- शिवपाल समर्थकों का राजनीतिक वनवास खत्म, 2019 की कामयाबी से होगा आगाज

हाल ही में जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के बाद बृहस्पतिवार को मोर्चा की छावनी स्थित सभागार में पहली बैठक हुई। सपा के बुजुर्ग नेता संतराम यादव और डा. खलील अहमद भी शरीक हुए। जिलाध्यक्ष इम्तियाज खां ने कहा कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव संघर्षशील सियासतदार हैं। उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है।

जुझारू और संघर्षशील साथियों को शामिल किया जाएगा

बैठक में शामिल युवाओं से कहा कि क्षेत्र में जाएं और मोर्चा के कार्य में जुट जाएं। 7 अक्तूबर को जिलाध्यक्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यकर्ता तैयार करेंगे। जिला कमेटी में जुझारू और संघर्षशील साथियों को शामिल किया जाएगा। दशहरा मिलन समारोह भी होगा। बैठक का संचालन शोभाराम कश्यप ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com