इमरान खान ने मनाया Kashmir Day पूरे देश में, जानिए-क्या दिया संदेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए यहां ‘मानव श्रृंखला’ कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इमरान ने ‘कश्मीर दिवस’ के मौके पर पूरे देश में यह मनाया।

शुक्रवार को इस्लामाबाद में डी-चौक से कन्वेंशन सेंटर तक कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री खान ने इस अवसर पर कश्मीर पर दिखावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को दुनिया को यह संदेश देने की जरूरत है कि हम कश्मीर के साथ खड़ें हैं।

राजधानी में समर्थकों की भीड़ से बात करते हुए, खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के लिए एक आंदोलन के रूप में उजागर कर रहा है, जबकि कश्मीर मुद्दे की अनदेखी कर रहा है। बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, चेयरमैन सीनेट सादिक संजरानी, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जर्तज गुल, ब्रॉडकास्टिंग फिरदौस आशिक, कश्मीर मामलों के मंत्री और गिलगित-बाल्टिक अली अमीन गंडापुर भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com