इंटरव्यू की तैयारी इन टूल्स के जरिए जानें कैसे करें, मिलेगी मदद

जॉब सर्च की तैयारी कर रहे हों या फिर जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, इसके लिए इंटरव्यू की पहले से तैयारी करना जरूरी है। आज बहुत से ऐसे ऑनलाइन टूल्स हैं जो इसकी तैयारी में बेहद उपयोगी हो सकते हैं। 

कैंपस इंटरव्यू: कैंपस प्लेसमेंट के जरिए भी अच्छी कंपनियों में जॉब मिल जाती है। ऐसे में कैंपस इंटरव्यू से पहले इसकी अच्छी तैयारी भी जरूरी है। इसके लिए प्लेसमेंट एप्टीट्यूड ऐंड इंटरव्यू एप उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस एप में आपको टीसीएस, इंफोसिस, कॉग्निजेंट, विप्रो आदि जैसी बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट बेस्ड पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी।

इसके एप्टीट्यूड सेक्शन में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी से संबंधित सवाल दिए गए हैं, जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि इन बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा, यहां पर इंटरव्यू से संबंधित टूल्स भी दिए गए हैं, जिससे आपको रियल इंटरव्यू की तैयारी में काफी मदद मिलेगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रैक्टिस फेस टू फेस इंटरव्यू की: अगर फाइनेंस ऐंड एकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, सेल्स ऐंड ऑपरेशंस आदि फील्ड में जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो पिकॉक-मॉक इंटरव्यू लाइट एप अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यहां पर क्वैश्चन बैंक का बड़ा डाटाबेस है। यहां अपने इंटरव्यू को ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, इंटरव्यू के लिए टाइम भी सेट कर सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि निर्धारित समय के दौरान सवालों का जवाब किस तरह से देते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

स्मार्टर टाइम-ट्रैकर एप

वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए स्मार्टर टाइम-ट्रैकर एप कारगर हो सकता है। यह प्रोडक्टिविटी एप भी है, जो आपके लिए पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी कार्य करता है। इसमें ऑटोमैटिक टाइम ट्रैकिंग फीचर है, जो ऑटोमैटिकली यह ट्रैक करता है कि किस समय पर आप कहां थे और क्या कर रहे थे?

यहां टाइम लॉग में अपने पूरे दिन को शेड्यूल कर सकते हैं, जैसे एक्टिविटीज, ऑफिस वर्क, रीडिंग, स्लीपिंग, टीवी वॉचिंग आदि। इससे अपने समय को बेहतर तरीके से मैनेज करने में आपको काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा, इसमें सेल्फ इंप्रूवमेंट टूल भी है, जिससे वर्क-लाइफ बैलेंस के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com