नोटबंदी के बाद भारत सरकार के द्वारा 2 एप्लीकेशन लांच हुए, जिनके नाम तो आप जानते होंगे, इन दोनों एप्प का निर्माण लोगो के लेन देन को कैशलेस करवाने के लिए जारी किया, ताकि लोगो के लेनदेन की समय सीमा को भी कम किया जाये,
ऐसे कर सकते है आप गूगल प्ले स्टोर पर फेक एप्स की पहचान
आधार एप्प और भीम एप्प
भीम एप्प को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वरा बनाया गया, इससे से लोग यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस के माध्यम से पैसे मँगवा और भेज सकते है, इस एप्प का अभी तक एंड्राइड रूप ही मार्किट में देखने को मिला है, अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में फिलहाल तो ये उपलब्ध नहीं है, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसमें आधार पेमेंट नाम का नया फीचर जोड़ा गया है,
अब व्हाट्सऐप से रख सकेंगे अपने चहेतों पर नजर
जिसका लाभ यह है कि आप किसी का आधार नंबर यदि जानते है तो आप डायरेक्ट उसी को पैसे भेज पाएंगे, ऐसा करना भीम एप्प के जरिये संभव होगा, जो भी यूज़र्स यूपीआई के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस नहीं रखते है उन लोग के लिए ये अच्छा विकल्प है, अब आपको बैंक के आईएफसी कोड से छुटकारा मिल गया, भीम एप्प से आधार नंबर पर पैसे भेजने पर हमेशा सावधानी रखे, भीम एप्प से जुडी बातो का ध्यान में रखे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal