आज से शुरू होगी अमरनाथ की 40 दिन की यात्रा, 2.30 लाख यात्रियों ने करवाया...

आज से शुरू होगी अमरनाथ की 40 दिन की यात्रा, 2.30 लाख यात्रियों ने करवाया…

जम्मू: कश्मीर में सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के लिए बेस कैंप से तीर्थयात्रियों को रवाना किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा में आतंकवादी हमले की आसह्नका जताई जा रही है। प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करने के साथ ही सुरक्षा पैमाने को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।आज से शुरू होगी अमरनाथ की 40 दिन की यात्रा, 2.30 लाख यात्रियों ने करवाया...40 दिन लंबी होगी यात्रा
– 40 दिन लंबी अमरनाथ तीर्थयात्रा आज जम्मू से शुरू होगी।
– यह स्थान गुफा से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

2.30 लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण
– इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है
– अनंतनाग और गंदेरबाल जिलों के पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से आज 2280 यात्रियों के पहले जत्थे को उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने सेना, सीआरपीएफ और राज्य के कई डीआईजी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया है, ”एसएसपी अनंतनाग से प्राप्त किए गए खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकवादियों को 100 से 150 श्रद्धालुओं और करीब 100 पुलिस अधिकारियों की हत्या करने को कहा गया है।”
– ”इनपुट को एचयूएमआईएनटी(हयूमन इंटेलिजेंस) के तौर पर देखा गया है और आगे इसकी पुष्टि की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि इस स्तर पर किसी आतंकवादी संगठन द्वारा हमले की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है।

वाट्सएप्प ग्रुप में शेयर हो रहा पत्र
– खत में कहा गया है, ”यात्रा दस्ते पर हमला गोलीबारी के रूप में हो सकता है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।”
– ये खत वाट्सएप्प ग्रुप में भी शेयर हो रहे हैं।
– उन्होंने खत में यह भी पूछा है कि किसकी कॉपी लीक होकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि किसी ने लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए इसे फैलाया है।

पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किए गए हैं।

सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के मुताबिक
सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा को किसी भी घटना से बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है।

खुफिया चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”मैं सार्वजनिक रूप से इस पर बात करना नहीं चाहूंगा लेकिन आप कश्मीर की स्थिति को जानते हैं। हमने खुफिया इनपुट के आधार पर मापदंड बनाए हैं और सुरक्षा का सही इंतजाम किया है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com