आज मुंबई में इन जगहों पर होगी पानी की कटौती, पढ़े पूरी खबर

मुंबई में आज पानी की कटौती होगी। जी दरअसल वाटर सप्लाई में कटौती खास कर पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में होने के बारे में कहा गया है। आप सभी को बता दें कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा पाइपलाइन के रिपेयर का काम शुरू है। ऐसे में 15 प्रतिशत पानी कटौती होने के बारे में कहा गया है। आप सभी को बता दें कि पानी कटौती से ज्यादा प्रभावित पश्चिमी उपनगरीय इलाके होने वाले हैं। इसके अलावा कुछ पूर्वी उपनगरीय इलाकों में भी पानी की कटौती होने के बारे में कहा गया है। वैसे जिन इलाकों में पानी कटौती होगी उनमें मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट के बीच के कुछ इलाके हैं। इस लिस्ट में बांद्रा इलाका है।

वहीँ मालाड से दहिसर के बीच के इलाके हैं। मिली जानकारी के तहत शहर में करीब-करीब 20 वॉर्डस ऐसे हैं जो पानी कटौती से प्रभावित होंगे। इस लिस्ट में कुर्ला, अंधेरी, घाटकोपर, राम मंदिर और गोरेगांव शामिल है। यहां बिलकुल पानी नहीं आएगा। वहीँ कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी में प्रेशर कम आ सकता है। आज बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरत के हिसाब से पानी जमा कर के पहले से ही रख लें। जहां पानी आज बिलकुल भी नहीं आएगा उस लिस्ट में गोरेगांव-बिंबिसार नगर, राम मंदिर, गोरेगांव वेस्ट, कुर्ला-डिविजन नं 157 संघर्ष नगर, खैरानी मार्ग व परिसर, डिविजन नं। 158 यादव नगर, वृंदावन कॉलोनी, अंजलि मेडिकल कैंपस, डिविजन नं। 159, दुर्गामाता मंदिर रोड, लोयल्का कंपाउंड, भानुशाली वाडी, चर्च स्ट्रीट व प्रेमाइसेस, घाटकोपर, आनंद नगर उधांचन जल आपूर्ति भातवाडी, बर्वे नगर, भीमनगर, गोलीबार मार्ग, जगदुशा नगर, रामजीव नगर, सिद्धार्थ नगर, गावदेवी, अमृत नगर, आजाद नगर, पारसीवाडी, काजू टेकडी, गंगावाडी, घाटकोपर वेस्ट शामिल है।

वहीँ जहाँ पानी कम आएगा इस लिस्ट में अंधेरी वेस्ट- स्वामी विवेकानंद रोड, गुलशन नगर, आर।एम।मार्ग, गिल्बर्ट हिल, जुहू कोलीवाडा, क्रांति नगर, विलास नगर, शक्ति नगर, कदम नगर, आनंद नगर, पाटलिपुत्र, चार बंगला, वीरा देसाई रोड, मोरगांव, यादव नगर, सावंत मार्ग, जोगेश्वरी स्टेशन मार्ग, सहकार मार्ग, बांदिवली हिल शामिल है। इसी के साथ अंधेरी ईस्ट- बांद्रेकरवाडी, फ्रांसिस वाडी, माखारानी पाडा, सुभाष मार्ग, चाचा नगर, बांद्रा प्लॉट, हरिनगर, शिवाजी नगर, पास्कल कॉलोनी, शंकरवाडी, पंप हाउस, विजय राउत मार्ग, पाटीलवाडी, हंजर नगर, जगदापाडा, पारसी कॉलोनी, जीजामाता मार्ग, गुंडवली हिल, आशीर्वाद चॉल, ओल्ड नागरदास मार्ग, मोगरपाडा, न्यू नागरदास मार्ग, पारसी पंचायत मार्ग, आर।के।सिंह मार्ग, निकोलसवाडी परिसर, विशाल सभागृह, वर्मा नगर, कामगार कल्याण, मांजरेकरवाडी, बीमा नगर, पंथकी बाग, तेली गली, हाजी जुमान चॉल, कोलडोंगरी, जीवा महाले मार्ग, सईवाडी, जीवन विकास केंद्र, शिवाजी नगर, संभाजी नगर, हनुमान नगर, श्रद्धानंद मार्ग, नेहरू मार्ग, तेजपाल मार्ग, शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर, काजूवाडी, विले पार्ले के ज्यादातर भागों में 15 प्रतिशत पानी कटौती होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com