आजमाकर देखें यह तरीका बनेगा बाजार जैसा स्वादिष्ट ‘मसाला पेपर डोसा’

अक्सर देखा गया है कि लोग दक्षिण भारत का प्रमुख व्यंजन ‘डोसा’ बाजार जाकर ही खाना पसंद करते हैं क्योंकि घर पर वह स्वाद और कुरकुरा पान नहीं बैठ पाता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए ‘मसाला पेपर डोसा’ बनाने का आसान तरीका लेकर आए है जिसकी मदद से आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में। 

* आवश्यक सामग्री : 

– डेढ़ कप डोसा चावल
– आधा कप उड़द दाल
– एक चौथाई चम्मच मेथी दाना
– आधा कप पतला पोहा
– आधा चम्मच सूजी
– एक छोटी कटोरी आलू का भरावन
– तेल जरूरत के अनुसार
– पानी आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार

* बनाने की विधि : 

– सबसे पहले चावल और मेथी के दाने को अलग अलग कटोरी में पानी के साथ 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

– दूसरी ओर उड़द दाल को भी 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

– तय समय के बाद दाल को पानी से निकालें और मिक्सी में पीसकर एक कटोरी में रख लें।

– अब भिगोए हुए चावल, मेथी दाना और पोहे को एक साथ पीस लें और एक अलग कटोरी में निकालकर रख लें।

– अब चावल और दाल के पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर रातभर के लिए खमीर उठने के लिए रख दें।

– अगले दिन बनाने से पहले सूजी , नमक और जरूरत के अनुसार पानी मिक्स कर घोल सही कर लें।

– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।

– तेल के गरम होते ही डोसे के घोल को तवे पर गोलाकार में बाहर की ओर से फैलाते हुए अंदर की ओर डालें।

– जब यह नीचे से सिक जाए तो डोसे के चारों तरफ थोड़ा -थोड़ा तेल डालें और किनारों से उठाते हुए इसे पलट दें।

– अब इसके बीचों-बीच आलू का भरावन रखें। (ऐसे बनाएं डोसे के लिए आलू का भरावन )

– दूसरी तरफ से भी सेंककर इसे फोल्ड कर लें और प्लेट पर उताकर आंच बंद कर दें।

– तैयार है मसाला पेपर डोसा। नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com