अमित शाह के बाद अब बिहार में नीतीश करेंगे वर्चुअल रैली, फाइनल हुई डेट

बिहार में चुनावी साल चल रहा है। कोरोना संकट के बाद पार्टियां वर्चुअल रैली पर उतर आई हैं। सबसे पहले अमित शाह ने रैली की। अब एनडीए के मजबूत घटक दल जदयू करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव को केंद्र में रख जदयू ने वर्चुअल सम्मेलन की श्रृंखला को बढ़ाते हुए अपने कार्यक्रमों की घोषणा की है। सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुुअल रैली होगी।  अठारह जुलाई से लेकर पूरे माह जदयू का विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन होगा। इसके अतिरिक्त सात से पंद्रह जुलाई तक सभी प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल सम्मेलन होंगे। इन आयोजनों में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्या ने बताया कि सात जुलाई को छात्र जदयू, आठ जुलाई को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, नौ जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, दस को महादलित प्रकोष्ठ, ग्यारह को युवा जदयू, बारह को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, तेरह को किसान प्रकोष्ठ तथा चौदह व पंद्रह जुलाई को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की वर्चुअल बैठक होगी। वहीं सोलह जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष,जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।

जदयू ने विधानसभावार सम्मेलन के लिए चार टीम बनायी है। इसमें एक टीम आरसीपी सिंह, दूसरी वशिष्ठ नारायण सिंह, तीसरी बिजेंद्र यादव और चौथी टीम राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में काम करेगी। हर दिन सुबह नौ बजे से यह आयोजन होगा। एक दिन में एक टीम छह विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी।

क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ललन कुमार सर्राफ, मंजीत सिंह, डॉ नवीन आर्या, परमहंस कुमार, चंदन कुमार सिंह, अरुण कुशवाहा, सुनील कुमार, डॉ विपिन कुमार यादव, डॉ अमरदीप, रामगुलाम राम, पंचम श्रीवास्तव व मृत्युंजय कुमार सिंह शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com