अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान...

अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान…

New Delhi: अभी-अभी पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान के Hajira में लोगों ने आजादी के नारे लगाए हैं। उन्होंने यह नारे पाकिस्तान और पाकस्तानी आर्मी के खिलाफ लगाए हैं।अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान...अभी-अभी: भारत के नए अटॉर्नी जनरल बने वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल

आ रही खबरों के मुताबिक ये लोग पाकिस्तान की सरकार से नाराज है। लोगों का कहना है कि हमारी community पर बम के हमले किए जा रहे हैं। दो बम हमलों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  ऐसे में सरकार हमारी कोई मदद नहीं कर रही है। इसलिए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है।अमित शाह के लिए एयरपोर्ट पर सजा मंच, किया संबोधित, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

आपको बता दें कि पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार 2 बम धमाके हुए थे। इसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी। ये धमाके पाकिस्तान के पराचिनार में हुए थे। जिस वक्त धमाके हुए तब लोग इफ्तार के लिए सामान लेने के लिए बाहर निकले हुए थे। लोग वह खाना रोजा खोलने के लिए लेकर जाने वाले थे।अधिकारियों ने बताया था कि पहला विस्फोट कुर्रम एजेंसी के पाराचिनार मुख्यालय के अकबर खान बाजार में हुआ जहां लोग इफ्तार और ईद की खरीदारी कर रहे थे ।  दूसरा विस्फोट तब हुआ जब बचावर्किमयों और आसपास खड़े लोग पहले विस्फोट में घायल हुए लोगों की मदद करने पहुंचे ।अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोटों में 70 लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हो गए । आपात और बचाव सेवा के र्किमयों ने घायलों को एजेंसी मुख्यालय अस्पताल पाराचिनार में भर्ती कराया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com