अब Nokia 3310 का 3G नहीं 4G वेरियंट भारत में होगा लॉन्च

HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 के 3जी वेरियंट के भारत में लॉन्चिंग को लेकर साफ कर दिया है कि 3जी वेरियंट भारत में लॉन्च नहीं होगा लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी यह है कि भारत में कंपनी भारत में 4जी फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि HMD ग्लोबल ने Nokia 3310 का 3जी वेरियंट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है जिसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन की कीमत ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में AUD 89.95 यानी करीब 4,600 रुपये होगी।

Nokiapoeruser की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 3310 के 3G वेरियंट के बजाय भारत में 4जी फीचर की डिमांड को देखते हुए कंपनी नोकिया 3310 के 4जी वेरियंट के लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जियो के 1,500 रुपये वाले 4जी फीचर लॉन्च होने के बाद भारतीय मोबाइल बाजार में तहलका मचा हुआ है। ऐसे में नोकिया की नजर 3जी के बजाय 4जी फीचर फोन पर है। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत और लॉन्चिंग की तारीख की जानकारी नहीं दी है।

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता के मुताबिक कंपनी भारत में किफायती 4जी फीचर फोन की लाने की तैयारी में है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जियो फोन को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिल रही है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com