जो लोग कम उम्र के दिखाई देते है, वह सामान्य लोगों की तुलना में अधिक जीते है. एक रिसर्च के जरिये यह बात सामने आई है. अपनी वास्तविक उम्र से कम दिखने वाले लोग अधिक जीते है जबकि उम्र से अधिक बड़े लगने वाले लोगों का जीवन छोटा होता है.
इस स्टडी में पाया गया कि जवान दिखने वाले व्यक्ति अपने भाई बहन की तुलना में अधिक उम्र तक जीते है. व्यक्ति के जीवन का सीधा रिश्ता टेलोमियर्स से है. बता दे कि किसी भी इंसान के व्यक्तित्व और उसके गुण, धर्म का निर्धारण करने वाले डीआक्सी राइबोन्यूक्लिक एसिड के मुख्य भाग टेलोमियर्स होता है.
अचानक भूख लगने पर बिल्कुल भी न खाए ये…चीजे
स्टडी के अनुसार टेलोमियर्स की लम्बाई कम होती है उनमे बुढ़ापे के लक्षण जल्दी दिखाई देते है. अधिक जवान दिखने वाले लोगों के टेलोमियर्स की लम्बाई अधिक होती है. टेंशन और मुश्किलों भरा जीवन जीने वाले लोगों पर उम्र का असर जल्दी दिखने लगता है. इस कारण उनकी मौत जल्दी होती है. बता दे, इस रिसर्च के लिए 70 से 80 साल के लोगों का चयन किया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal