अपकमिंग स्मार्टफोन SAMSUNG के ये 4,000MAH की बैटरी के साथ होंगे लॉन्च

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए30 एस और गैलेक्सी ए50 एस (Galaxy A50s) के बारे में काफी समय से लीक सामने आ रहे थे. अब कंपनी ने इन दोनों फोन ऑफिशली पेश कर दिया है. यह दोनों फोन चार कलर ऑप्शन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट, प्रिज्म क्रश ग्रीन और प्रिज्म क्रश वॉइलेट में उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन्स की घोषणा की है. इनकी उपलब्धता और कीमत में के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. गैलेक्सी A50s की कीमत A50 से कम हो सकती है. 

गैलेक्सी A30s स्पेसिफिकेशंस : कंपनी ने  इस फोन में 6.4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है पर इसका रिजॉलूशन 720X1560 पिक्सल है जो A50s से कम है. फोन में V नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

फोन 3GB और 4GB रैम ऑप्शन में मिलेगा. स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 32GB, 64GB और 128GB ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन में 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फोन को 4000mAh की बैटरी से पावर मिलती है. इस फोन का वजन 166 ग्राम है.

गैलेक्सी A50s स्पेसिफिकेशंस : इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा. फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4GB और 6GB रैम के ऑप्शंस मिलेंगे. फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्लस का डेफ्थ सेंसर मौजूद होगा.

फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में 4000mAh बैटरी मौजूद है जो 15W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है. फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन का वजन 169 ग्राम है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com