उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गाजियाबाद के कुछ इलाकों का दौरा किया. उनके यहां कई जगह जाने की योजना थी लेकिन अचानक वे लखनऊ लौट गए क्योंकि वहां उन्हें कोरोना वायरस के ताजा हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेना है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उस बैठक का हिस्सा होंगे जिसमें कोरोना वायरस खासकर क्वारनटीन पर बड़ी चर्चा होने वाली है. दिल्ली की तबलीगी जमात वाली घटना सामने आने के बाद यूपी पर भी दबाव देखा जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि बाद में स्थिति बिगड़े, उससे पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. इसे देखते हुए आइसोलेशन वार्ड और क्वारनटीन को लेकर लखनऊ की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
लखनऊ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने यहां बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद यह दौरा छोड़कर वे सीधा लखनऊ रवाना हो गए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को गाजियाबाद और नोएडा का हवाई सर्वेक्षण किया और कोविड-19 से पनपी स्थिति का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण का मकसद यह जानना था कि क्या अभी भी सड़कों या इलाकों पर प्रवासी लोगों का समूह फंसा है. मुख्यमंत्री ने यह भी जानने की कोशिश की कि लॉकडाउन का असर धरातल पर कितना है और लोग घरों में हैं या निर्देशों का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal