अगर आप दुनियाभर के सभी टोटके करने के बाद परेशान हो गए हैं और दुर्भाग्य आपका साथ नहीं छोड़ रहा है तो आप इस टोटके को आजमाए. इसे आजमाने से आपको लाभ होगा. जी हाँ, अगर आप सभी उपाय करने के बाद थक गए हैं तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको सरसों के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से सात पूए तौयार करने है.
इसके बाद सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात को किसी चौराहे पर रख दें और उस दौरान कहें – ‘हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना. मैंने तुझे छोड़ा है अब तू मुझे छोड़ दे.’ इसके बाद पीछे मुड़कर न देखें. ध्यान रखे कि अगर अपने पीछे मुड़कर देख लिया तो आपका यह उपाय बेकार चला जाएगा और आपको कोई लाभ नहीं होगा.
केवल दिन में एक बार आता है यह “गोल्डन मिनट”, जब होती है मन की पूरी मुराद, जानकर हो जायेंगे हैरान
इसी के साथ कहते हैं कि यह उपाय करने से धन, संपत्ति, विवाह हो या प्यार, नौकरी, परीक्षा हो या व्यापार, हर काम में आपका भाग्य तेजी से आपका साथ देने लगेगा. यह उपाय सभी को मालामाल कर देता है और सभी उपायों का तोड़ यही उपाय माना जाता है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					