जब से जियो ने अपने ग्राहकों को फ्री ऑफर दिया है, उसके बाद से अन्य प्रतिस्पर्धी कम्पनियां भी अपने ग्राहकों को बढ़िया ऑफर दे रही है. इस कड़ी में टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया भी अपने यूज़र्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आ रही है.
खुशखबरी: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह है बड़ा तोहफ़ा …!

सावधान: क्रोम पर आया नया मालवेयर, मिनटों में हैक हो जाएगा फोन
हाल में वोडाफोन एंड्रॉयड डिवाइस पर “माई वोडाफोन एप्प” यूज़र्स के लिए शानदार पेशकश लेकर आयी है, जिसमे #Huntthehearts कॉन्टेस्ट के जरिये यूजर्स को 1.7GB डाटा दिया जायेगा. “माई वोडाफोन एप्प” में #Huntthehearts कॉन्टेस्ट में यूजर को स्क्रीन में छुपे हार्ट आईकन को खोजना होगा, जिसमे उन्हें फ्री डाटा जितने का मौका मिलेगा.
स्क्रीन में छुपे हार्ट आईकन को खोजने पर 1.7 GB फ्री 3G/4G डाटा लिया जा सकता है. जिसमे सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इस ऑफर में हिस्सा ले सकते है. “माई वोडाफोन एप्प” में #Huntthehearts कॉन्टेस्ट में यूजर को स्क्रीन में छुपे हार्ट आईकन को खोजने पर ही यह डाटा दिया जायेगा.
बता दे कि वोडाफोन द्वारा इससे पहले भी अपने यूज़र्स के लिए शानदार ऑफर्स की पेशकश की गयी है, जिसमे आप इन ऑफर का लाभ ले सकते हो. इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए आप रिटेलर या वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर जानकरी ले सकते हो.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal