ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लुक की चर्चा हर तरफ है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी ड्रेस की हो रही है. प्रियंका की ड्रेस ने लोगों का ध्यान इस कदर अपनी तरफ खींचा कि सोशल मीडिया पर इसके चर्चे होने लगे.
अवॉर्ड शो में प्रियंका की एंट्री हुई तो लोग उन्हें देखते रह गए. प्रियंका अपने सिल्वर लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपनी ड्रेस के चलते ट्रोल भी होने लगी. कुछ लोगों ने उनके लुक की तारीफ की तो कुछ ने उनके ड्रेस को लेकर मजाक बनाया. कुछ यूजर्स ने प्रियंका की ड्रेस की तुलना काजू कतली से की तो कुछ ने कहा प्रियंका अपनी ड्रेस फ्लॉवर वास की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
बता दें कि इस समारोह में प्रियंका सफेद और सिल्वर रंग का राल्फ-रूसो गाउन पहना था. ऑस्कर के रेड कारपेट पर प्रियंका पिछले साल पहली बार आईं थीं, तब उन्होंने जुहैर मुराद का सफेद स्ट्रैपलेस गाउन पहना था.
Now that #Oscars 2017 is over Priyanka chopra can use her dress as flower vase.
@priyankachopra gowns seriously reminds me of KAJU KATLI..lol
Mom:Hey bhagwan,flower pot upar se tut gaya@priyankachopra :don’t worry mom let me fix it for you
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal









