Loading...
जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सईद अरशद मदनी ने कहा कि भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है और सत्तारूढ़ सरकार आतंकवाद के नाम पर अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है।मदनी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला बोलते हुए संवाददाताओं से कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति’दुर्भाग्यपूर्ण’ है और सरकार का विरोध करने को’राजद्रोह’ के रूप में लिया जा रहा है।
Loading...
उन्होंने कहा कि इस समय हिंदू और मुस्लिम के बीच की खाई बढ़ती जा रही है और दोनों एक-दूसरे के डर के साये में रह रहे हैं। कुछ लोग समाज की गंगा-जमुना तहजीब को नष्ट करने में लगे हैं। मदनी ने उपेक्षित वर्गों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए दलितों से एकजुट होने और समाज के शोषण के खिलाफ लडऩे का अनुरोध किया।
⇓ बेहद रोमांचक और आश्चर्यजनक जानकारियों के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें ⇓