पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के सतना में एक बहू घूंघट में पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। अब इससे भी जबरदस्त दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें एक बहू घर के बाहर, सड़क पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। घूंघट में ही सही, लेकिन ढोल की धुन पर इस भाभी जी ने जो परफॉर्मेंस दी उस देख लोगों दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं।
‘वायरल ट्यूब’ ने यूट्यूब पर इस वीडियो को जब से पोस्ट किया है इसे कम से कम 185,007 लोग देख चुके हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि वीडियो कहां की है और डांस करती दिख रही महिला कौन है।
ग्लैमर की दुनिया में अब यह लड़की हाय-हैलो नहीं, बोलेगी- ‘सीताराम’ या ‘नमस्ते’
बहरहाल, हमारे देश में जहां बहूओं तो घूंघट और घर की चार दीवारी में रखने की परंपरा है, वहां एक महिला का घूंघट डाल ऐसा डांस करना वाकई रूढीवादी सोच पर करारा वार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal