बार्डेक्स: फ्रांस पक्षियों में पाये जाने वाले घातक विषाणु एच 5 एन 8 के संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन छह लाख और बतखों को मारेगा. कृषि मंत्री स्टीफेनी ली फोल ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत
कृषि मंत्री ने स्थानीय रेडियो स्टेशन पर बताया कि इन बत्तखों की हत्याएं दक्षिण पश्चिम फ्रांस में लांडेस क्षेत्र में की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी लाखों पक्षियों को मारा गया था.
H-1B वीजा पर पीएम मोदी ने रखी अपनी बात, ट्रंप को समझाया भारतीयों का महत्व
गौरतलब है कि इस समय यूरोप में इस घातक संक्रामक विषाणु का प्रसार जोरों पर है और हंगरी तथा फ्रांस इससे सर्वाधिक प्रभावित हैं. आपको बता दे कि फ्रांस ने इस वायरस की रोकथाम के लिए जनवरी में भी पक्षियों को मारने का व्यापक अभियान चलाया था और कुछ समय बाद इसे रोक दिया गया था लेकिन मुर्गी फार्मों पर पक्षियों के संक्रमित होने के बाद इसे अब फिर शुरू कर दिया है. इस पूरे क्षेत्र में 32 लाख पक्षियों को मारा जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal