नई दिल्ली : 1 फरवरी को बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत पर, जब विराट मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला जिससे सुनकर सब हैरान रह गए.
दूसरे T20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नेहरा ने अपनी उम्र के सवाल पर कुछ यु दिया जवाब

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि प्रेसकॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडिया रिपोर्टर ने विराट से बतौर ओपनर नाकाम रहने पर सवाल कर दिया था जिसके बाद गुस्साए विराट ने कहां कि.” मैंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के लिए बतौर ओपनर बैटिंग की थी. चार शतक जमाए थे. तब किसी ने कुछ नहीं बोला. अब मैच में रन नहीं बनाए तो समस्या हो गई. टीम में 10 और खिलाड़ी हैं. अगर मैं ही सबकुछ करूंगा तो बाकी क्या करेंगे. मैं 70 रन दोनों पारियों में बना देता तो क्या आप मुझसे ये सवाल करते.
उसके बाद गुस्से पर कंट्रोल करते हुए विराट थोड़ा मुस्कुराये कहां कि,’ मुझे बतौर ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप होने का कोई गम नहीं है. सीरीज जीतने का जश्न मनाओ. यह हमारे लिए यादगार जीत है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal