बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद गणतंत्र दिवस के मौके पर एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का है जहां एक डॉक्टर ने शराब के नशे में तिरंगा फहराया। सूचना पर पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तालकेश्वर सिंह नाम के डॉक्टर ने एक हेल्थ सेंटर में शराब के नशे में धुत होकर तिरंगा फहराया।
सूचना पा कर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पहले ही झंडा फहराया जा चुका था। डॉक्टर की इस हरकत के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने शराब की पुष्टि के लिए डॉक्टर को नजदीकी अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।
मालूम हो कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है। अभी हाल ही में पिछले सप्ताह बिहार में शराबबंदी के खिलाफ दुनिया की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। बावजूद इसके इस तरह की घटनाए सामने आ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal