नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ देहरादून गए जहां से वो मसूरी के लिए निकले, धोनी यह टूर अपने बेटी जीवा का बर्थडे मानाने के लिए प्लान किया है. जी हां 6 फरवरी के दिन उनके घर जन्मी बेटी जीवा अब दो साल की हो गई है.
अब इन पोजीशन्स में संबंध बनाने से महिलाएं नहीं होगी प्रेग्नेंट

बीती रात भूकंप से हिला उत्तर भारत,विशेषज्ञों ने कहा- खतरा अभी टला नहीं
बता दे कि मंसूरी धोनी की मनपसंदीदा जगह मे से एक है धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अक्सर यहां आते रहते है. इन दोनों ने अपनी शादी भी यही की थी. वही धोनी के देहरादून आने की खबर सुनते ही उनके फैन्स बेहद खुश हो गए थे और मसूरी में रहने वाले उनके फैन्स को जैसी यह पता चला की धोनी मसूरी में है तो उनके फैन्स होटल के बाहर जाकर खड़े हो गए, .
वही धोनी ने यहां भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और कार से निकलकर उन्होंने फैन्स की ओर हाथ हिलाया. माही को देखकर तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. ज्ञात हो आपको की धोनी यहां कप्तनी छोडने के बाद पहेली बार आये.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal