रिलायंस जियोः 99 में प्राइम मेंबरशिप, 303 रुपए महीना, सालभर मुफ्त मिलेगा डाटा और कॉलिंग

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ से ऊपर निकलने के मौके पर रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मंगलवार को प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया।

माई जियो एप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए यह मेंबरशिप ली जा सकती है।

कंपनी के मौजूदा ग्राहकों समेत 31 मार्च 2017 तक जुड़ने वाले सभी नए ग्राहक 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ले सकेंगे।

इसके तहत 303 रुपए महीना चार्ज लगेगा और इसमें 1 अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

खुशखबरी: 1000 के नोट की छपाई शुरू, बाजार में जल्द आयेगा आरबीआई

रिलायंस जियोः 99 में प्राइम मेंबरशिप, 303 रुपए महीना, सालभर मुफ्त मिलेगा डाटा और कॉलिंग अहम एलान

  • देश में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री रहेगी और रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा।
  • 1 अप्रैल से कस्टम टैरिफ प्लान ऑफर किए जाएंगे
  • 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा का वादा
  • प्राइम मेंबर्स को सालाना 10 हजार रुपए के जियो डिजिटल कंटेंट की मेंबरशिप 31 मार्च, 2018 तक फ्री

ताज़ा खबर: आज ही निपटा लें सारे काम, 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे

मुकेश अंबानी द्वारा बताई गईं खास बातें:

  • जियो के यूजर्स द्वारा अब तक 100 करोड़ जीबी डेटा उपयोग किया जा चुका है।
  • अगले कुछ महीनों में डेटा खपत की दर 3.3 करोड़ जीबी प्रतिदिन हो जाएगी।
  • भारत के अन्‍य सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो के पास दोगुने 4G बेस स्‍टेशन हैं।
  • रिलायंस जियो से किसी भी नेटवर्क पर की जाने वाली सभी वॉयस कॉल्‍स हमेशा मुफ्त रहेंगी।
  • जियो के नेटवर्क पर रोमिंग भी मुफ्त रहेगी।
  • 99 रुपए की एकमुश्‍त फीस भरने पर रिलायंस जियो प्राइम ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।
  • जियो प्राइम मेंबर्स को अगले साल मार्च 2018 तक हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर का लाभ मिलता रहेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com