मारुती कंपनी की भारत में अपनी एक अलग पहचान है। आपको बता दे कि मारुति कम बजट कारों में से एक है। आपको पता है कि मारुति ने अपने वैगन-आर मॉडल को 7 सीटरों के साथ पेश किया है। वैगन-आर का 7 सीटर मॉडल बड़ी फैमिली के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस कार की कीमत 5.2 लाख रुपए से शुरू है। और इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.5 लाख रुपय रखा गया है।
मारूति बलेनो आरएस 1.0 अल्फा लग्जरी कार का फीचर हुआ लीक

मारुति की इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन लगा है। जिसका इंजन 84 बीएचपी का है, जो 115एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। मारुति की वैगन-आर 7 सीटर दिखने में पुरानी वैगन-आर जैसी ही है। हालांकि मारुति ने फीचर्स के मामले में इस कार में ज्यादा फीचर नहीं बढ़ाए हैं।
टाटा लोंच कर रही है एक नई कार जो चलेगी हवा से, जानिए इसकी खूबियां
इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटो ट्रांसमिशन दोनो ऑप्शन्स दिया गया है। कंपनी वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी प्रोवाइड कराया है। यह कार R बेस, R टॉप और R CNG के नाम से बिकेगी। दिल्ली में R बेस की एक्स शोरूम कीमत 5.2 लाख रुपए, R टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपए रखी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal