डॉक्टर्स हमेशा से ही ज्यादा चीनी न खाने की सलाह देते रहे हैं…उनका कहना है कि चीनी खाना स्वास्थय के लिए हानिकारक होती है। लेकिन वहीं डॉक्टर्स चीनी को लगाने की सलाह जरूर देते हैं। दरअसल, चीनी बालों के लिए काफी अच्छी होती है।

स्किन स्पेशलिस्ट डॉ फ्रांसिस्का का कहना है कि शैंपू में चीनी मिलाने से बाल सही तरह से साफ होते हैं और साथ ही हेल्दी भी।
शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से बढ़ जाती है बालों की उम्र
शैंपू में चीनी मिलाने के कई फायदे हैं। बालों की सेहत ठीक रखती है, तो ऐसा करके देखें। कई लोगों के सिर पर पपड़ी जमने की समस्या होती है। इससे उससे भी निजात मिल जाती है। ऑयली रूट्स भी ठीक हो जाती हैं।
आप चाहें तो शैंपू में एपल साइडर विनेगर मिला सकती हैं। बालों के लिए होममेड हेयर स्प्रे भी बना सकती हैं। इससे बाल बेहद खूबसूरत हो जाते हैं। इसे बनाने के लिए पानी में चीनी को मिलाना है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal