गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में परेड और तिरंगा फहराया गया।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक कॉलेज के प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक महिला टीचर ने तिरंगे को पैरों तले कुचल कर राष्ट्रध्वज का अपमान किया।
– सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी घटना की जानकारी लेती रही और तिरंगा जमीन में ही पड़ा रहा।
– मामला मुरादाबाद के थाना कटघर स्थित ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय का है। यहां रिपब्लिक डे के मौके पर ध्वजारोहण की तैयारी चल रही थी।
– उसी दौरान पास के ही पीएमएस पब्लिक स्कूल की टीचर चारू शर्मा अपने भाई सिद्धार्थ शर्मा के ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय पहुंची।
– इसके बाद उन्होंने ऋषिकुल को अपनी प्रॉपर्टी बताते हुए हंगामा किया। साथ ही तिरंगे को अपने पैरों चले रौंद दिया।
– वहीं परिसर में मौजूद सभी स्टॉफ केवल मूक दर्शक बनकर तिरंगे का अपमान होता देखते रहे।
– स्टाफ ने 100 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेती रही और तिरंगा जमीन पर ही पड़ा रहा। काफी देर बाद तिरंगे को उठाकर रखा गया।
– बता दें कि महाविद्यालय की जमीन को लेकर दो सगी बहनों श्रद्धा शर्मा और मदलता शर्मा के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है।
– इस वक्त कॉलेज की प्रिंसिपल मदालता शर्मा है। वहीं श्रद्धा शर्मा के बच्चे सिद्धार्थ और चारू शर्मा बार-बार इस जमीन पर अपना हक जमाते हैं।
– कटघर इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, चारू और सिद्धार्थ शर्मा दोनों भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal