नई दिल्ली: आपने ऐसे स्मार्टफोन्स देखे होंगे जो पानी में गिरने या डुबने के बाद भी चलते रहते हैं। लेकिन अब हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप गंदा होने पर साबुन से रगड़-रगड़ कर धो भी सकते हैं।

आंवले से लाये अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा
जापानी कंपनी Kyocera ने एक Rafre नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसे आप गंदा होने पर साबुन से धो भी सकते हैं।
इस एंड्राइड स्मार्टफोन की दूसरी खासियत ये भी है कि इस स्मार्टफोन के टच स्क्रीन के गीले के होने के बाद भी आप इसे टच कर पाएंगे।
इसके अलावा इस फोन में एक कूकिंग ऐप भी है जिसमें आप फोन को टच किए बगैर केवल हाथ के इशारे से ही कूकिंग रेसिपी को स्क्रोल कर सकते हैं, टाइमर सेट कर सकते हैं और कॉल का जवाब भी दे सकते हैं।
नया स्मार्टफोन स्मार्ट सोनिक रिसीवर टेक्नोलॉजी है जो फोन की डिस्प्ले की सहायता से साउंड ट्रांसमिट करने के लिए वाइब्रेशन का उपयोग करता है। जो आपके ईयरफोन्स को गंदा होने से बचा सकता है।
OMG: गर्लफ्रेंड को बांधकर कुत्ते से बनवाए संबंध, वीडियो भी बना लिया
इस स्मार्टफोन में आंखों को आराम देने के लिए एक Blue Light Cut नाम का ऐप भी है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, 5 इंच का HD डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसे इस साल मार्च में जापान में लॉन्च किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal