बॉलीवुड का बच्चन परिवार पूरी इंडस्ट्री में एक मिसाल के तौर पर जाना जाता है। अगर इस परिवार में दरार की कोई बात सुनाई पड़ती है तो शायद ही कोई इस बात पर यकीन करता हो। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बच्चन परिवार लोगों की जबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि किसी जमाने में बच्चन परिवार के बेहद करीबी माने जानेवाले अमर सिंह ने एक बार फिर बच्चन परिवार के बारे में चौंकानेवाला खुलासा किया है।
अमर सिंह के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते में दरार आ गई है और अब दोनों साथ नहीं रहते हैं।
ये पहली बार नहीं है जब अमर सिंह ने बच्चन परिवार के बारे में ऐसी कोई बात कही हो। इससे पहले भी अमर सिंह ने बच्चन परिवार को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं।
ये सच है कि दोनों ने लोगों के सामने भले ही इसे न दिखाया हो पर दोनों के बीच मनमुटाव हमेशा चलता रहा है।
खबर तो यहां तक आई कि दोनों ने छिपकर शादी कर ली है। इस बात को और बढ़ावा देने के लिए ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची थीं। अमिताभ, जया और रेखा की असल जिंदगी भी उनकी फिल्म सिलसिला की तरह हो गई थी।
इस विवाद के बाद कई दिनों तक अमिताभ और जया बच्चन एकसाथ नजर नहीं आए। वहीं अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम करना बंद कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal