पुणे में इंफोसिस में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.युवती की हत्या गला घोंटकर की गई.मामला हिंजेवाड़ी इलाके में इनफ़ोसिस के ऑफिस की नौवीं मंजिल का है. मृतिका का नाम रासिला राजू है जो केरल की रहने वाली है. संदिग्ध गार्ड को गिरफ्तार किया गया है.
ये मॉडल कहलाती है रशियन किम कार्दशियन, इस लिये फॉलो करते हैं लाखों लोग
इनफ़ोसिस इंजीनियर युवती की गला घोंटकर हत्याइस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से गला घोंट कर की. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब कंपनी के मैनेजर ने राजू को कॉल किया पर जब उसने कॉल रिसीव नहीं किया तब मैनेजर ने गार्ड को वहां भेजा. जहां गार्ड ने राजू को बेहोश पाया.बताया जा रहा है कि हादसे के समय केरल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रासिला रविवार को इस कंपनी में काम कर रही थी. जबकि बेंगलुरू में उसके दो सहकर्मी ऑनलाइन थे.
सनी लियोनी ही नहीं, ये स्टार्स भी कर चुके पोर्न फिल्मों में काम
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, वह कई बार नौवीं मंजिल पर आता-जाता देखा गया था और घटना के बाद से ही फरार था. पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है. उसी के बाद ही खुलासा होगा कि रसिला राजू की हत्या क्यों की गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal